ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

राष्ट्र और समाज के नव निर्माण में आदिवासी महापुरुषों का अद्वितीय योगदान: CM साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राष्ट्र और समाज के नव निर्माण में आदिवासी समाज के अमर शहीदों व महापुरुषों का योगदान अतुलनीय रहा है।

इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब-जब देश पर संकट आया, आदिवासी समाज ने अदम्य साहस के साथ उसका सामना किया। मुख्यमंत्री बालोद जिले के गुरूर विकासखंड के ग्राम कर्रेझर में आयोजित विराट वीर मेला महोत्सव और शहीद वीर नारायण सिंह श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की वीरता को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत न्याय, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रेरणा देती है।

उन्होंने ग्राम कर्रेझर में मेला स्थल के पास तालाब निर्माण हेतु 15 लाख रुपए, मेला आयोजन के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग की सहायता राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने तथा राजाराव पठार स्थित देवस्थल में किचन शेड निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही 71.93 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने की। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और विधायक आशाराम नेताम भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री साय ने भगवान बिरसा मुंडा, शहीद वीर नारायण सिंह और गैंदसिंह नायक जैसे महापुरुषों के बलिदान को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार आदिवासी समाज के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत राज्य सरकार ने अधिकांश वादे पूरे कर दिए हैं।

कार्यक्रम में आदिवासी कलाकारों ने रेला, मांदर, हुलकी जैसी पारंपरिक लोक विधाओं की मनोरम प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने ‘आदिशक्ति मां अंगारमोती’ और ‘घोटुल पुंदाना’ पुस्तकों का विमोचन भी किया।

Related Articles

Back to top button