रायपुर। देश के 75वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राजधानी रायपुर स्थित गायत्री नगर के भगवान जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन कर प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की मंगलकामना की।
अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मंदिर पहुंची श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि “भगवान जगन्नाथ की कृपा से देश में शांति, समृद्धि और विकास की राह और अधिक सशक्त होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का नेतृत्व भारत को निरंतर नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहा है। हम सभी उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।”
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उपस्थित रहीं। साथ ही, विधायक पुरंदर मिश्रा और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने भी पूजा में हिस्सा लिया और प्रधानमंत्री मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।
पूजा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी देशवासियों की भलाई और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रगति के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में विशेष विधि अनुसार पूजन और आरती का आयोजन किया गया।
यह आयोजन न केवल प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को यादगार बनाने वाला था, बल्कि देश में नेतृत्व, शांति और विकास की भावना को भी बढ़ावा देने वाला रहा। उपस्थित नागरिकों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।