केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने छत्तीसगढ़ में योजनाओं की समीक्षा की

रायपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले आज रायपुर प्रवास पर पहुंचे। उन्होंने राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में अठावले ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांगजन हितैषी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचे। साथ ही विभागीय समन्वय को मजबूत करने और वंचित वर्गों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में गंभीर प्रयास कर रही है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण, छात्रवृत्ति योजनाएँ, कौशल विकास कार्यक्रम और स्वरोजगार सहायता जैसी योजनाओं से समाज के कमजोर वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव तारण प्रकाश सिन्हा, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर और समाज कल्याण संचालक रोक्तिमा यादव सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। राज्यों के साथ बेहतर तालमेल से इन योजनाओं की पहुंच और परिणाम और भी सशक्त होंगे।