नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) के पति और उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel) की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में आशीष पटेल के हाथ और पैर में चोट लगी है. फिलहाल उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रयागराज (Prayagraj) से मिर्जापुर (Mirzapur) जाते वक्त हादसा हुआ. आशीष पटेल अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष और योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं.
जानकारी के मुताबिक आशीष पटेल के काफिले में चल रही कार प्रयागराज के मेजा रोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में आशीष पटेल का काफिला आपस में भिड़ा. इससे उनकी कार का बंपर क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही आशीष पटेल को चोटें आई हैं. उनका इलाज जारी है.
अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल की शादी की सालगिरह आज
गौरतलब है कि आज आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल की शादी की सालगिरह भी है. इसे लेकर अनुप्रिया पटेल ने बुधवार सुबह सोशल मीडिया साइट एक्स पर दो पोस्ट भी किए, जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “जिंदगी में रंग कई, वक्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या खूब शौक पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले संभालें.”