UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर छिड़ा क्रेडिट वार, रिबन काटकर, साइकिल चलाकर किया उद्घाटन

लखनऊ। (UP) लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन एक्सप्रेस वे को लेकर क्रेडिट वार छिड़ गया है. समाजवादी एक्सप्रेस-वे को उनकी ही सरकार की उपलब्धि बताते रहे हैं. अखिलेश ये भी कहते रहे हैं कि बीजेपी सपा के कामों का ही उद्घाटन कर रही है. इसी बीच मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक्सप्रेस-वे पर साइकिल चला दी. इसकी तस्वीरें सपा ने ट्विटर पर भी शेयर की हैं. इसके साथ ही सपा ने एक वीडियो भी जारी किया है, (UP) जिसमें लिखा है कि ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.’ इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने एक्सप्रेस-वे पर रिबन काटकर इसका उद्घाटन भी कर दिया और लिखा कि ये पूर्वांचल की प्रगति को गति देगा.
एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा
(UP) एक्सप्रेस वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा। एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा। ये एक्सप्रेस वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर से होकर निकलेगा। यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ उद्योग धंधों को बढ़ावा देगा बल्कि क्षेत्रीय लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से न सिर्फ उत्तर प्रदेश के बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इसके बनने के बाद अब दिल्ली से बिहार तक का सफर भी आसान हो जाएगा।
अभी 6 लेन, बाद में 8 लेन भी हो सकता है
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा जो गाजीपुर में NH-31 पर स्थित हैदरिया गांव पर खत्म होगा. ये गांव यूपी-बिहार बॉर्डर से 18 किलोमीटर पहले पड़ता है. ये एक्सप्रेस-वे अभी 6 लेन का बनाया गया है, जिसे भविष्य में 8 लेन भी किया जा सकता है. दावा है कि इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगेंगे. यूपी सरकार के मुताबिक, अक्टूबर 2018 में इसका काम शुरू हुआ था और तीन साल में इसे पूरा कर लिया गया