
नितिन@रायगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रायगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थन में केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शानदार रोड शो सम्पन्न हुआ। ध्यान देने योग्य बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए बीते दो दिनों से भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए थे। शहर के भाजपा कार्यकर्ताओ ने अपने बीच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पाकर ऊर्जा से भर गए। वहीं गृहमंत्री शाह ने शाम 6 बजे से 7.30 बजे तक भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के पक्ष में भव्य रोड शो किया। साथ ही रोड शो के दौरान शहरवासियों से ओ पी के समर्थन में वोट भी मांगा।
आपका रोड शो शाम 6 बजे से कबीर चौक से प्रारंभ हुआ। आप कोडातराई हवाई पट्टी से बाई रोड कबीर चौक पहुंचे यहां से पुराना शनि मंदिर होते हुए रथ में सवार गृह मंत्री अमित शाह सुभाष चौक,गद्दी चौक और हंडी चौक फिर सत्तीगुड़ी चौक पहुंचे। यही भारी जन समुदाय के बीच आपके रोड शो का समापन हुआ। गया। यहां कुछ मिनट शहर वासियों के साथ गुजारने के बाद श्री शाह अपने वाहन में सवार होकर जिंदल स्ट्रिप पहुंच गए। शाम 7.30 बजे विशेष विमान से आप वापस दिल्ली की ओर निकल गए। रोड शो को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था, कि यद्यपि हमारे प्रत्याशी जीतने वाले है,फिर भी शाह के रोड शो में आए भारी जनसैलाब ने यह सिद्ध कर दिया कि भाजपा प्रत्याशी ओ पी चौधरी की जीत बड़े मत अंतराल से ऐतिहासिक होगी।