
संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में भाजयुमो ने राज्य सरकार के विरोध मे कांग्रेस के 13 मंत्रियो का पुतला फूंका है। मुख्य्मंत्री के भगवा विरोधी बयान और अजय चंद्राकर की सभा मे पथराव को लेकर केबिनेट के 13 मंत्रियों का पुतला फूंका गया है। दहन के समय आग इतनी जोड़ की भड़की की देश के 3 स्तंभों को भाग कर जान बचानी पड़ी। नेता, पुलिस, और कवरेज कर रहे पत्रकारों को आग अपनी चपेट मे ले ही लेती।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक अभियान जिसका नाम मुरा आवास मूर्तिकार के नाम से चलाया जा रहा है जिसके तहत पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भिलाई जिले के सुपेला में जन जागरूकता को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ऊपर पथराव हुआ। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में घमासान मचा हुआ है और प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया… जिसके बाद धमतरी जिले के घड़ी चौक पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया की मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्रियों का पुतला दहन किया गया है और खुली चेतावनी दि गईं है की धमतरी जिले में कांग्रेस के कोई भी मंत्री जिला क्रॉस करेंगे तो उनको भी ईट का जवाब पत्थर से देना है पुतला दहन के दौरान जब नेशनल हाईवे पर 13 पुतला मंत्रियों का रखा गया और 10 लीटर पेट्रोल को उसपे डाला गया तो वही अचानक कार्यकर्ताओं ने पुतले पर आग लगाया जिस कारण से पूरे कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए पुतला ऐसा जला की सभी को पुतले के पास से भागना पड़ा वही आग इतनी तेज थी कि किसी की भी जान जा सकती थी और आग से झुलस सकते थे, लेकिन पुतले के आग से भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं घायल हो गए जिनके शरीर बाल जल गए तो कहीं किसी का हाथ तो किसी का पैंट से पैर चिपक गया जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चौक पर ही अपने हाथ पर मरहम लगाते दिखे।