छत्तीसगढ़
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे बस्तर, भाजपा नेताओं से की मुलाकात

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर आज शुक्रवार शाम 5 बजे बीएसएफ के विशेष विमान से मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में भाजपा नेताओं से मुलाकात की और अपनी गाड़ी में बैठकर कड़ी सुरक्षा के बीच निकले। इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां से अमित शाह करणपुर स्थित 201 कोबरा बटालियन कैंप पहुंचे। वे यहां सीआरपीएफ डीजी, आईजी के साथ हाई लेवल बैठक लेंगे। बैठक में नक्सल समस्या को लेकर चर्चा की जाएगी