छत्तीसगढ़जिले

भाजपा युवा मोर्चा का रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

बिपत सारथी@मरवाही. जिले में आज बीजेपी युवा मोर्चा ने रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया. जिसके बाद एसडीएम कार्यालय के घेराव करने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कूच किए। जहाँ प्रशासन के द्वारा एसडीएम कार्यालय के पहले बैरिकेड लगाया गया था। जिसे पार करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे बढ़े और मरवाही एसडीएम देव सिंह उइके को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

वहीं बीजेपी के पदाधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनघोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं को रोजगार और 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े 3 साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना तो दूर बेरोजगारी भत्ता भी प्रदेश सरकार के द्वारा नही दिया गया ।

Related Articles

Back to top button