
बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में बिजली अधिकारियों की लापरवाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि भविष्य में कोई बड़ा उग्र आंदोलन हो जाए। ग्रामीण तोमन साहू ने बताया कि बिजली गुल हो जाय तो फिर वापस आने की कोई गारंटी नहीं हैं। जिले के दूरस्थ गांवों मेंं शाम ढलने के बाद बिजली गुल होना और पूरी रात नही आना ग्रामीणों के लिए कोई नई बात नहीं है बदहाल चल रही विद्युत आपूर्ति के कारण ज़िला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में हाहाकार व्याप्त है। और उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार कर रखा है।मेंटेनेंस के नाम पर लाखों खर्च करने के बावजूद विभाग बिजली मुहैया कराने में नाकाम हो रहा है।प्रदेश में सरप्लस बिजली होने के बावजूद बमुश्किल से जो बिजली सप्लाई मिलती है उसमें भी लो वोल्टेज अड़ंगा डाल रही है।