राजनीति
विधायक की गिरफ्तारी का विरोध, 21 अगस्त को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर। कांग्रेस 21 अगस्त को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह प्रदर्शन भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस करेगी.. इस घोषणा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह की अनियमित कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
दीपक बैज ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता में नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कहा कि प्रदेश सरकार प्रतिशोध की भावना से काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देवेंद्र यादव पर 20 धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि भाजपा के नेताओं ने भी आंदोलन में भाग लिया था, लेकिन उनकी पूछताछ नहीं की गई। बैज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और यह केवल एक राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है।