छत्तीसगढ़जिले

दुष्कर्म का विचाराधीन कैदी फरार, आरक्षक को धक्का देकर कोर्ट की दीवार फांदकर फरार

पेंड्रा। जिला जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाया गया कैदी फरार हो गया. कैदी पुलिस आरक्षक को धक्का देकर कोर्ट की दीवार फांदकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौरेला थाने में केस दर्ज किया है. आरोपी की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक मामला जिला कोर्ट परिसर का है. जहां पर हमेशा की तरफ जिला जेल पेंड्रा रोड से जेल वेन में लगभग 22 कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट लाया गया. सभी कैदियों को जेल परिसर में स्थित लॉकअप में रखा गया. शाम होने पर हमेशा की तरह लगभग आधादर्जन पुलिसकर्मी और जेल प्रहरी की निगरानी में जब एक एक करके कैदियों को जेल भेजने के लिए बैठाया जा रहा था. उसी समय दुष्कर्म का विचाराधीन कैदी चंद्रशेखर पनिका ने सुरक्षाकर्मी को धक्का देकर दौड़ते हुए कोर्ट परिसर की दीवार फांदकर कूद गया. पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी तेजी से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी के ठिकानों में दबिश भी दी लेकिन उसका पता नहीं चला.

सितंबर माह से जेल में बंद

आरोपी दुष्कर्म के मामले में सितंबर माह से जेल में बंद था. आरोपी चंद्रशेखर ने पड़ोस में रहने वाली लड़की को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. थाना गौरेला में आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button