ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सीएम साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को सार्वजनिक स्वास्थ्य में राष्ट्रीय उपलब्धि

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।

रायपुर जिला अस्पताल स्थित इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी (IPHL) को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (NQAS) का प्रमाणन मिला है, जिससे यह देश की पहली NQAS प्रमाणित IPHL प्रयोगशाला बन गई है।

इस उपलब्धि पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को लिखे पत्र में कहा कि रायपुर IPHL को मिला यह प्रमाणन राज्य की गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय डायग्नोस्टिक सेवाओं की बढ़ती क्षमता को दर्शाता है।

उन्होंने इसे छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता और रायपुर जिला अस्पताल के डॉक्टरों, लैब तकनीशियनों और स्वास्थ्यकर्मियों के समर्पण का परिणाम बताया। जेपी नड्डा ने कहा कि यह उपलब्धि सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था में जनविश्वास को मजबूत करती है और अन्य राज्यों के लिए एक राष्ट्रीय मानक स्थापित करती है।

उन्होंने बताया कि IPHL की स्थापना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अधोसंरचना मिशन (PM-ABHIM) के अंतर्गत की गई है, जिसका उद्देश्य देशभर में स्वास्थ्य निगरानी, प्रयोगशाला नेटवर्क और आपदा तैयारी को सुदृढ़ करना है।

रायपुर IPHL को मिला NQAS प्रमाणन यह सिद्ध करता है कि प्रयोगशाला ने मानव संसाधन, आधुनिक उपकरणों और उन्नत अधोसंरचना के माध्यम से राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को सफलतापूर्वक हासिल किया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सफलता छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार आने वाले समय में सभी जिलों में इसी मॉडल पर उच्च गुणवत्ता वाली प्रयोगशाला और डायग्नोस्टिक सेवाओं का विस्तार करेगी, ताकि प्रत्येक नागरिक को समयबद्ध, सटीक और विश्वसनीय जांच सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Related Articles

Back to top button