विधायक के दबाव में रेत के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

मनीष सवरैया@महासमुंद। नगर के आसपास रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के दबाव में खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। सूत्रों का कहना है कि खनिज विभाग ने विधायक के दबाव में उन वाहनों पर भी कार्रवाई की है जो महासमुंद जिले के रेत घाट के नहीं है, जिन वाहनों पर कार्रवाई हुई है वह गरियाबंद जिले के वैध खदान से निकल कर महासमुंद जिले से जा रही थी।

महासमुंद शहर से लगे ग्राम हंथखोज और गरियाबंद जिले के कुछ इलाकों में लगातार अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लगातर ग्रामीण करते आ रहे हैं। मामले की शिकायत विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को मिली तो विधायक खुद अपने वाहन में सुबह सुबह अवैध रेत के घाट में जा धमके। जहां पहले से अवैध रेत का परिवहन करने कुछ हाइवा भरी हुई रखी थी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करने खनिज विभाग को विधायक ने फोन किया, बाद इसके खनिज विभाग मौके पर पहुंच कर अवैध रेत के परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई।

Exit mobile version