Corona की बेकाबू रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 15 सौ के पार मरीज, 13 की मौत,जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona) की रफ्तार नहीं थम रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1579 नए मरीज मिले। जबकि 1319 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौटे। (Corona) जिसके बाद एक्टिव केस 19351 है। प्रदेश में 13 मरीजों की मौत हुई है।
(Corona) छत्तीसगढ़ में आज रायपुर में 196, कोरबा में 131, बिलासपुर में 120, दुर्ग में 110, राजनांदगांव में 113, बालोद में 82, बेमेतरा में 38, कबीरधाम में 41, धमतरी में 65, बलौदाबाजार में 93, महासमुंद में 70, गरियाबंद में 17, , रायगढ़ में 107, कोरबा में 131, जांजगीर में 105, मुंगेली में 12, जीपीएम में 13, सरगुजा में 54, कोरिया में 37, सूरजपुर में 41, बलरामपुर में 19, जशपुर में 28, बस्तर में 15, कोंडगांव में 29, दंतेवाड़ा में 15, सुकमा में 2, कांकेर में 18, नारायणपुर में 1, बीजापुर में 3 मरीज मिले हैं।
मौत के आंकड़ों की बात करें तो रायपुर, जांजगीर में 2-2 मौत हुई है। वहीं दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।