Chhattisgarh में बेकाबू कोरोना, टूटे सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में इतने नए केस

रायपुर: (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश के हर जिलों से हर रोज कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में कोरोना का विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 808 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. 249 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. जबकि 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

(Chhattisgarh) जानकारी के मुताबिक रायपुर- 267, दुर्ग- 92., रायगढ़- 74, राजनांदगांव- 58, बस्तर- 48, बिलासपुर- 44, बालोद- 34, कांकेर- 31, कोरबा- 21, नारायणपुर- 20, जशपुर- 19, सुकमा- 16, जांजगीर-चांपा- 15, सरगुजा- 11, सूरजपुर- 9, धमतरी- 5, कोरिया- 5, गरियाबंद- 5, दंतेवाड़ा- 4, कोरिया- 4, कबीरधाम- 3, बेमेतरा- 2, बलौदाबाजार- 2, महासमुंद- 2, बलरामपुर- 2, कोंडागांव- 2, मुंगेली- 1 में मिले हैं.

Congress ने कहा- छजका भाजपा दोनों ही के अध्यक्ष लड़ ले, मगर चुनाव में जीतेगा कांग्रेस का कार्यकर्ता

(Chhattisgarh) प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 15045 हो गई है। इनमें से 10046 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 4865 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 134 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Exit mobile version