छत्तीसगढ़
Corona की बेलगाम रफ्तार, 3.37 लाख से अधिक संक्रमितों की संख्या, 4061 मौते, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona) प्रदेश में आज 3162 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 511 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 13 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4061 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
94DDC000040E94282B4F2D951BE780593आज 3162 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 37 हजार 940 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 16 हजार 43 मरीज स्वस्थ हुए हैं। (Corona) नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 17836 हो गई है।