Ukraine russia war : बाबा वेंगा की एक ओर भविष्यवाणी होगी सच?…रूस को लेकर कही थी ये बात
नई दिल्ली। बाबा वेंगा ने काफी सारी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से काफी सारी सच साबित हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा ने रूस को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वो सच होती दिख रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्वाणी की थी, रूस ‘दुनिया का स्वामी’ बन जाएगा, यूरोप बंजर हो जाएगा और फिर कोई रूस को नहीं रोक पाएगा. सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा और बस जो रह जाएगा, वो होगी व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान. कोई भी रूस के आगे नहीं आएगा और वह दुनिया पर राज करेगा.
बताया जाता है कि बाबा वेंगा मरने से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणियां करके गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत तक सच हुई हैं.
कौन है बाबा वेंगा
पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक फकीर थीं, जो आंखों से नहीं देख सकती थीं. वे बुल्गारिया की रहने वाली थीं और उन्होंने कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो कि सच साबित हुईं.
उनका जन्म 1911 में हुआ था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. जानकारी के मुताबिक उनकी 85 प्रतिशत भविष्यवाणियां सच हो चुकी हैं, लेकिन उनके कई दावे गलत भी साबित हु्ए. कहा जाता है कि उनके द्वारा की हुई भविष्यवाणियों को कहीं लिखा नहीं गया था, बल्कि इन भविष्यवाणियों को बाबा वेंगा ने अपने अनुयायियों को बताया था.
बाबा वेंगा की मौत 1996 में हो गई थी, लेकिन मौत से पहले ही वे सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर चुकी थीं,क्योंकि उनके मुताबिक सन् 5079 में दुनिया का अंत हो जाएगा.