Ukraine Russia: बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर लौटेगा वतन

नई दिल्ली। एयर इंडिया (Air India) की एक फ्लाइट रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीय यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गई है. ये फ्लाइट शनिवार सुबह ही मुंबई से बुखारेस्ट शहर पहुंची थी. इसमें 470 छात्रों को भारत वापस लाया जा रहा है. इस फ्लाइट के रात 9 बजे तक मुंबई पहुंचने का अनुमान है. इसके बाद 1 फ्लाइट हंगरी से दिल्ली आएगी. यह फ्लाइट दिल्ली से हंगरी (Delhi to Hungary) के लिए निकल चुकी है. वहीं, एयर इंडिया की 2 फ्लाइट रोमानिया से दिल्ली से पहुंचना है.

Russia and Ukraine युद्ध बिगाड़ सकता है आम लोगों का बजट, खाद्य तेल की कीमतें हो सकती है महंगे

भारत सरकार के नियमों के मुताबिक सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का एयरपोर्ट पर तापमान जांचा जाएगा. यात्रियों के वैक्सीन डोज या आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जाएगी. इन दोनों दस्तावेजों के ना होने पर यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय (Indian Ministry of External Affairs) ने कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को पोलैंड और हंगरी के रास्ते वापस लाया जा रहा है.

Exit mobile version