
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद एक 17 साल के नाबालिग को जलती हुई आग के भट्ठी में धकेल दिया गया. इस घटना को पुरानी रंजिश में अंजाम दिया गया है। घायल नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ये घटना मोहर्रम कार्यक्रम ताजिया रैली निकालने के दौरान घटी। जिसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है। मामला करतला थाना अंतर्गत नोनबिर्रा गांव की है।