देश - विदेश
महाकाल की नगरी उज्जैन ने किया कमाल…डमरू बजाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन ने एक कमाल कर दिखाया है…यहां 1500 लोगों ने एक साथ 10 मिनट तक डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है…और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम भी दर्ज करा लिया है… यह रिकॉर्ड सावन के तीसरे सोमवार यानी आज बनाया गया है… गिनीज बुक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट भी दे दिया है… ग्रीनिज बुक से आए ऋषि नाथ ने सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक सतीश मालवीय और संतों को सर्टिफिकेट सौंपा…