उज्जैन पुलिस ने शुरू किया ऑन-स्पॉट अवॉर्ड सिस्टम

उज्जैन। पुलिस विभाग ने पहली बार ऑन-स्पॉट अवॉर्ड की नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इस व्यवस्था के लिए विशेष इनाम आदेश बुक तैयार की गई है, जिसमें दो दिनों के भीतर पहले ही पांच पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, यह प्रदेश स्तर पर पहली पहल है। उनका कहना है कि जब कोई पुलिसकर्मी बेहतर प्रदर्शन करता है, तो उसे उसी समय पुरस्कृत करना चाहिए ताकि उसका मनोबल बढ़े। इनाम आदेश बुक में स्पष्ट रूप से यह भी लिखा जाता है कि पुलिसकर्मी को किस कार्य के लिए अवॉर्ड दिया गया। इस रिकॉर्ड के आधार पर पुलिसकर्मियों की विशेषज्ञता की श्रेणी भी बनाई जाएगी, जैसे साइबर ठगी मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी को साइबर एक्सपर्ट के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।

पहले की प्रक्रिया में एसपी की अनुमति के बाद नोटशीट चलाई जाती थी, जो कई बार 10-15 दिन तक लंबित रहती थी। नोटशीट खो जाने पर पुलिसकर्मी पुरस्कार से वंचित रह जाते थे और सर्विस रिकॉर्ड में एंट्री कई दिनों बाद या कभी नहीं होती थी।

हाल ही में मंगलवार को भैरवगढ़ थाने में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एसपी ने एसआई महेंद्र पाल सेंधव को अपराध निराकरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 500 रुपए नकद और इनाम प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। भैरवगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल महेश मालवीय और आरक्षक जीवन कटारिया को क्षेत्र के गुंडों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने पर पुरस्कृत किया गया।

रात्रि गश्त के दौरान नीलगंगा थाने के आरक्षक वीरसिंह यादव और दामोदर पटेल को चेकिंग पाइंट पर सक्रिय रहते हुए चाकूबाज को पकड़ने पर 500-500 रुपए नकद और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पहल पुलिसकर्मियों के उत्साह और दक्षता को बढ़ावा देने के साथ ही प्रशासनिक प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएगी।

Exit mobile version