यूजीसी नेट एग्जाम में जुड़ा नया सब्जेक्ट, जानिए उम्मीदवारों को क्या फायदे मिलेंगे

नई दिल्ली। जोविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मॉर्डन एजुकेशन के साथ-साथ पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यूजीसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) में एक नए विषय के रूप में “आयुर्वेद जीवविज्ञान (Ayurveda Biology)” को शामिल करने की घोषणा की है. यह फैसला 25 जून 2024 को UGC की 581वीं बैठक के दौरान एक एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के बाद लिया गया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC NET एग्जाम भारतीय विश्वविद्यालयों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की पात्रता और अब पीएचडी एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. यूजीसी नेट में आयुर्वेद बायोलॉजी नया विषय जुड़ने के बाद इसका सिलेबस यूजीसी नेट दिसंबर 2024 में शामिल कर दिया जाएगा, जिससे आयुर्वेद के क्षेत्र में रिसर्च और शिक्षा का दायरा बढ़ेगा. आयुर्वेद बायोलॉजी का सिलेबस यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.