छत्तीसगढ़धमतरी

हीरा तस्करी मामले में दो युवक गिरफ्तार, 11 नग हीरा जब्त


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में हीरे की तस्करी मामले में दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 11 नग हीरा जप्त किया गया है पुलिस ने बताया कि सोमवार को थाना बोराई पुलिस ने दो व्यक्ति को बहुमूल्य रत्न हीरे के साथ पकड़ा जो हीरे को बेचने के लिए रायपुर जा रहे थे। वही पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली जिसके बाद आरोपीयो की तलाश की गई। जिसके बाद आरोपियों के जेब से 11 नग हीरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41, 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है गिरफ्तार आरोपियों का नाम साधन मंडल, सुव्रत कर्मकार है जो कि उड़ीसा के रहने वाले है…

Related Articles

Back to top button