
रायपुर। जनसम्पर्क में शामिल होने जा रहे उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा के काफिले में जा रही गाड़ियों की टक्कर हो गई।
बताया जा रहा है कि मंत्री की गाड़ी के आगे जा रही फॉलो गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई है। हादसा NH- 30 पर चारामा के मचांदुर नाके के पास हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हालांकि मंत्री कवासी लखमा की गाडी सुरक्षित है। मंत्री की गाड़ी के आगे चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे उसके पीछे आ रही गाड़ी उससे टकरा गई। कुछ देर तक घटनास्थल में अफरा तफरी का माहौल रहा।
बता दें, भानुप्रतापपुर उप चुनाव 5 दिसंबर को होना है जिसके नतीजे 8 दिसंबर को आएँगे। भाजपा ने ब्रम्हानंद नेताम तो वहीँ कांग्रेस ने सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया है।