लंदन। ब्रिटेन के मशहूर मीडिया संस्थान बीबीसी (BBC) में बड़ा झटका लगा है।
बीबीसी डायरेक्टर टिम डेवी (Tim Davie) और बीबीसी न्यूज सीईओ डेबोरा टर्नेस (Deborah Turness) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से जुड़े डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
मामला बीबीसी के शो Panorama में ट्रंप के 6 जनवरी 2021 के भाषण को एडिट कर प्रसारित करने का है। इस विवाद ने संस्था की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
दरअसल, बीबीसी ने अपने एडिटेड वर्जन में ट्रंप के भाषण को इस तरह दिखाया, जैसे वे हिंसा के लिए भीड़ को उकसा रहे हों। जबकि असल वीडियो में उनके बयान के दोनों हिस्से 50 मिनट के अंतर पर थे। इस एडिटिंग के खुलासे के बाद द टेलीग्राफ ने रिपोर्ट छापी, जिसमें बीबीसी की संपादकीय प्रक्रियाओं पर कई गंभीर आरोप लगाए गए। इसके बाद आलोचना का तूफान खड़ा हो गया।
ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म Truth Social पर बीबीसी पर तीखा हमला बोला, इसे “100% फेक न्यूज” और “लेफ्टिस्ट प्रोपगैंडा मशीन” करार दिया। उन्होंने कहा, “बीबीसी के करप्ट जर्नलिस्ट्स ने मेरे भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।”
विवाद के बाद बीबीसी के चेयर सैमिर शाह ने पुष्टि की कि डेवी और टर्नेस ने व्यक्तिगत निर्णय से पद छोड़ा है। उन्होंने कहा, “यह बीबीसी के लिए एक दुखद दिन है, लेकिन दोनों ने संस्था के प्रति ईमानदारी से काम किया।”
सूत्रों के मुताबिक, बीबीसी अब Panorama समेत सभी करंट अफेयर्स प्रोग्राम्स की संपादकीय समीक्षा कर रहा है ताकि निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। यह विवाद न सिर्फ बीबीसी की साख बल्कि मीडिया नैतिकता पर भी सवाल खड़ा कर गया है।
