ChhattisgarhStateNews

वन्य प्राणियों के अवशेष के साथ दो संदेही गिरफ्तार, फॉरेस्ट अफसर कर रहे पूछताछ

रायपुर। रायपुर के मोवा इलाके में वन विभाग ने दो युवकों को हिरण का शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों के नाम यासिर खान और फराज खान हैं। विभाग ने उनके घर से हिरण के सींग और अवशेष बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की गई।

जानकारी के अनुसार, वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जब दोनों युवकों के घर पर छापा मारा, तो वहां से उन्हें हिरण के शिकार से जुड़े सबूत मिले। हिरण के सींग और दो से तीन हिरणों के अवशेष बरामद हुए हैं। इसके बाद यासिर और फराज को हिरासत में लिया गया।

पकड़े जाने के समय दोनों आरोपियों ने विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। पूछताछ के लिए ले जाने पर उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और झूमाझटकी की। एक आरोपी मौके से भागने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन टीम ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी में बैठाकर ले गई। वन विभाग का कहना है कि दोनों ने मिलकर वन्य जीव अधिनियम का उल्लंघन करते हुए शिकार किया। अब यह पता लगाया जा रहा है कि शिकार कहां और कैसे किया गया। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है।

Related Articles

Back to top button