गरियाबंदछत्तीसगढ़

तेंदुआ खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोरी में भरकर बिक्री के लिए ले जा रहे थे आरोपी

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के निर्देश में जिसके परिपालन में गरियबन्द जिले के थाना छुरा को मुखबिर से सूचना पर दो व्यक्ति छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर से खरखरा की ओर अपने मोटर सायकल में तेंदुआ खाल बोरी में भरकर बिक्री करने आ रहे है।

जिसे थाना प्रभारी छुरा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम खरखरा बांध तिराह के पास घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को रोका , दोनों व्यक्ति के द्वारा अपना नाम पीलूराम ठाकुर और अगनुराम ठाकुर ग्राम राजपुर थाना छुरा के निवासी होना बताये जिनके मोटरसायकल की डिक्की की तलाशी लिये जाने पर प्लास्टिक बोरी में एक नग वन्य प्राणी तेंदुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर विधिवत जप्त किया गया। जप्त किये गए खाल की कीमत लगभग 05 लाख रूपये बताया गया।

वहीं दोनों आरोपियों को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा में विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Related Articles

Back to top button