ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग नक्सली घटनाएं, मुठभेड़ में हथियार बरामद, इनामी नक्सली विजय रेड्डी ढेर

कोंडागांव। कोण्डागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत नालाझार के जंगलों में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सूचना मिली थी कि जंगल में 10 से 12 नक्सली छिपे हुए हैं।

जवानों की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान गोलीबारी की चपेट में आकर एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। सर्चिंग अभियान के दौरान जवानों ने दो भरमार बंदूकें और नक्सली सामग्रियां बरामद की हैं।

वहीं दूसरी ओर, मोहला-मानपुर जिले में बुधवार देर शाम पुलिस और केंद्रीय बलों ने बड़ी सफलता हासिल की। बंडा पहाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में नक्सली संगठन के शीर्ष नेता और कुल एक करोड़ 16 लाख के इनामी माओवादी ढेर कर दिए गए। इनमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य विजय रेड्डी भी शामिल था, जिस पर अकेले 90 लाख रुपये का इनाम था।

विजय रेड्डी का शव लेने उसका बेटा सुगुलूरी रामकृष्ण आंध्रप्रदेश से मोहला पहुंचा। उसने पुलिस के साथ जरूरी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव अपने कब्जे में लिया। मीडिया से बातचीत में रामकृष्ण ने कहा कि उसे पिता की मौत का कोई दुख नहीं है, क्योंकि वह बचपन से उनसे दूर रहा है। उसने बताया कि उसका बड़ा भाई बैंक में कार्यरत है और खुद सिविल इंजीनियरिंग स्नातक है।

शव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामकृष्ण शुक्रवार देर रात अपने पिता का शव लेकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हो गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विजय रेड्डी की सक्रियता कई राज्यों तक थी और उसकी मौत नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका है।

Related Articles

Back to top button