छत्तीसगढ़

लाल आतंक से मोहभंग,   , दो इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण,16 लाख रुपए का इनाम था घोषित





गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 16 लाख रुपये का इनाम रखने वाली दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में उनकी पहचान बाली उर्फ ​​रामबत्ती उर्फ ​​जरीना नरोटे (28) और शशिकला उर्फ ​​चंद्रकला उर्फ ​​मनीषा उइके (29) के रूप में की गई है, जो प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) कंपनी नंबर 10 की प्लाटून पार्टी समिति की सदस्य हैं।

इन दोनों महिलाओं (जिनके सिर पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था) ने यह आत्मसमर्पण, जिले के शीर्ष नक्सली डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य) गिरिधर और उसकी पत्नी संगीता उसेंडी द्वारा हथियार डालने के एक सप्ताह के भीतर किया है।

अधिकारी ने बताया, “नरोटे के खिलाफ कुल 21 मामले दर्ज हैं, जिनमें 10 मुठभेड़ों से संबंधित हैं, एक-एक आगजनी और अपहरण से संबंधित हैं और नौ अन्य अपराधों से संबंधित हैं। उइके के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं, जिनमें से छह मुठभेड़ों से संबंधित हैं।”

Related Articles

Back to top button