रीवा में 400 डेटोनेटर के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार, यूपी से ट्रेन में ला रहे थे विस्फोटक

रीवा। रीवा जिले के डभौरा में पुलिस ने अवैध विस्फोटक की बड़ी खेप पकड़ी है। सोमवार रात उत्तर प्रदेश से ट्रेन के जरिए विस्फोटक ला रहे एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 400 डेटोनेटर, केबल और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। दोनों आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को इस तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद डभौरा थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बाजार और रेलवे स्टेशन में जाल बिछाया। आरोपी जैसे ही जनता एक्सप्रेस से डभौरा रेलवे स्टेशन उतरे और बाजार क्षेत्र में पहुंचे, पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद दो थैलों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनोद मांझी (निवासी सोहागी) और पूजा मांझी (निवासी छदेनी, जवा) के रूप में हुई है। वे उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से यह खेप लेकर आए थे। पुलिस का अनुमान है कि ये डेटोनेटर अवैध खनन या अन्य गैरकानूनी कामों में इस्तेमाल किए जाने वाले थे।
डभौरा थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला है कि आरोपी क्षेत्र में विस्फोटक अवैध रूप से बेचने की योजना बना रहे थे। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस रेस्क्यू और पूछताछ जारी रखे हुए है ताकि पूरी तस्करी का नेटवर्क सामने आ सके।
इस गिरफ्तारी से इलाके में सुरक्षा बलों की सतर्कता और अवैध विस्फोटक तस्करी रोकने के प्रयासों को बल मिला है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।




