छत्तीसगढ़

भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ दो लोग गिरफ्तार, दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले

मनीष सवरैया@महासमुंद. पुलिस ने NH 53 में रेहटीखोल (छ.ग. ओडिसा बॉर्डर ) में चेकिंग के दौरान कार क्रमांक CG04CL- 6777 से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन लोगो से 251 किलो 900 ग्राम चांदी के जेवरात (पायल , ब्रेसलेट , कडा , चुडा व अन्य आभूषण ) एवं 72500 रुपये नगद जब्त किया है। दोनो आरोपी बरगढ़ उड़ीसा की तरफ से रीनॉल्ट कार में छत्तीसगढ़ आ रहे थे । पकड़े गये दोनो आरोपी राम रुचि निवासी बोरियाखुर्द रायपुर, शिवकुमार गंधर्व पचपेड़ी नाक रायपुर के रहने वाले है । पुलिस के पूछताछ मे दोनों आरोपियों ने अनिल ललित ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर में काम करना बताये और वहा से चांदी का आभूषण लेकर उड़ीसा बेचने गये थे । दोनो लोगो के पास चांदी के आभूषण के कोई वैध दस्तावेज नही थे । उसके बाद पुलिस ने 41(1+4) एवं 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है । जब्त चांदी की कीमत 1 करोड़ 51 लाख 14 हजार रुपये आंकी गयी है । पुलिस के इस सफलता पर एसपी टीम को 5 हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है ।


Related Articles

Back to top button