राजधानी एयरपोर्ट पर 45 iPhone 16 के साथ पकड़े गए दो यात्री, कीमत कर देगी हैरान

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने पांच यात्रियों से 45 iPhone 16 जब्त किए हैं, जिन्हें भारत में तस्करी के जरिये लाने की कोशिश की जा रही थी. अधिकारियों के अनुसार, ये यात्री अमेरिका और हांगकांग से दिल्ली पहुंचे थे और अपने सामान में छिपाकर इन महंगे फोन को भारत लेकर आए थे.

पकड़े गए फोन्स की कीमत 44 लाख

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कस्टम विभाग ने बताया, 'एयर इंडिया की फ्लाइट AI 104 से वॉशिंगटन से दिल्ली आए एक यात्री के पास से 37 iPhone 16 बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 44 लाख रुपये है, इसके अलावा, हांगकांग से आए चार यात्रियों के सामान से 08 और iPhone 16 बरामद किए गए हैं.'

मोबाइल तस्करी के मामले में यह कार्रवाई दिल्ली के कस्टम विभाग के हाल के बड़े मामलों में से एक हैं. इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में, कस्टम अधिकारियों ने अलग-अलग घटनाओं में पांच यात्रियों से 42 iPhone 16 Pro Max फोन जब्त किए थे.

Exit mobile version