नई दिल्ली। मंगलवार को बड़ी घटना सामने आई है. यहां चलती जगुआर आग का गोला बन गई. हालांकि, कार सवार मालिक ने सूझबूझ का परिचय दिया और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया. यह घटना मानेसर-एनएसजी घाटी के पास सामने आया है. फायर ब्रिगेड विभाग का कहना है कि जगुआर में आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. हादसा दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर हुआ है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को मानेसर में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बड़ी घटना सामने आई है. यहां दोपहर करीब 12.20 बजे एक जगुआर कार निकल रही थी. इस बीच, कार चालक मालिक ने देखा कि इंजन से धुंआ निकल रहा है. उसने कार को तुरंत सड़क किनारे खड़ा कर दिया. जैसे ही युवक बाहर निकला, कार में आग लग गई और धूं-धूंकर जलने लगी.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि जगुआर कार सवार मालिक बादशाहपुर के रहने वाले हैं. वे दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी रविंदर ने कहा, सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. तब तक कार राख और कबाड़ में बदल चुकी थी. हादसे के कारण कुछ देर के लिए हाइवे पर यातायात भी प्रभावित रहा. वाहनों की रफ्तार धीमी बनी रही. बाद में जली हुई कार का कबाड़ सड़क से हटाया गया.
‘दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
दो दिन में गुरुग्राम-मानेसर के बीच यह दूसरी ऐसी घटना है. सोमवार दोपहर में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर इफको चौक के पास एक चलती कार में आग लग गई थी. कार में सवार लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन कार पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गई थी.