देश - विदेश

देश के खिलाफ रच रहे थे साजिश,” अलीगढ़ से ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, देश के इस बड़ी यूनिवर्सिटी की है पढ़ाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने आईएसआईएस से जुड़े दो लोगों को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर उनके पास से प्रतिबंधित साहित्य और पेन ड्राइव बरामद किया है। एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मोहित अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गये लोगों की पहचान अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक के तौर पर की गई है और उन्हें अलीगढ़ के अलग-अलग स्थानों से रविवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि दोनों अलीगढ़ जिले के रहने वाले हैं। अग्रवाल ने बताया कि अब्दुल्ला अर्सलान के पास से मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और आईएसआईएस का प्रतिबंधित साहित्य तथा माज के पास आईफोन समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी है, दोनों आरोपियों ने आईएसआईएस की बैयत (शपथ) ले रखी थी। एटीएस ने बताया, ‘‘पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित होकर शपथ ले चुके हैं और वे खिलाफत कायम करने के लिए देश विरोधी षड़यंत्र कर रहे हैं।

ये लोग चरमपंथी हैं और संगठन के अपने वरिष्ठों के निर्देशों पर अपने जैसी वैचारिक धारणा रखने वाले लोगों को एक साथ जोड़कर आतंकी जिहाद की सेना बना रहे हैं। ये लोग अपने नियंता के निर्देशों पर उप्र में कोई बड़ी घटना करने के लिए योजना बना रहे हैं।” एडीजी ने बताया कि सर्विलांस से यह तथ्य सामने आया कि मुंबई काला चौकी, एटीएस थाने में पंजीकृत एक मामले में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों शाहनवाज और रिजवान के संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन एसएएमयू से जुड़े कुछ छात्रों से हैं, जो आईएसआईएस की विचारधारा से गहराई से जुड़े हैं और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में साक्ष्य संकलन करने के बाद एटीएस थाना, उप्र में तीन नवंबर को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया था।

Related Articles

Back to top button