खेल-खेल में संदूक में छिपे दो मासूमों की दम घुटने से मौत

मां मजदूरी कर लौटी, तब पता चला हादसे का; पुलिस जांच में जुटी
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के नाथूथाला गांव में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है। गुरुवार को खेलते-खेलते लोहे के पुराने संदूक में छिपे दो मासूम भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों बच्चे अपनी मां के मजदूरी पर जाने के बाद घर में अकेले थे।
मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय साबिर चीता और 4 वर्षीय समीर चीता के रूप में हुई है। दोनों बच्चे खेल-खेल में संदूक में घुस गए और उसका ढक्कन बंद हो गया। अंदर फंसे होने की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
बच्चों की मां लाडली खातून मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है। गुरुवार को वह बच्चों को घर पर छोड़कर काम पर गई थी। शाम को जब वह लौटी तो बच्चे घर में नहीं मिले। काफी तलाश के बाद दोनों बच्चों को संदूक में बेसुध पाया गया। परिजन तुरंत दोनों को पीसांगन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही थानाधिकारी प्रहलाद सहाय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। मामले की जांच की जा रही है।