ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोर्ट परिसर में भिड़ीं दो महिला गुट, जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायपुर। रायपुर। राजधानी के कोर्ट परिसर में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो महिला गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष तेलीबांधा थाना क्षेत्र की देवार बस्ती के निवासी हैं और किसी आपसी विवाद से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह के समय कोर्ट परिसर में दोनों पक्षों की महिलाएं आमने-सामने आ गईं। पहले तीखी नोकझोंक हुई, जो कुछ ही मिनटों में हाथापाई में बदल गई।

महिलाओं ने एक-दूसरे के बाल खींचे, थप्पड़ मारे और जमीन पर गिराकर मारपीट की, जिससे वहां मौजूद वकीलों, फरियादियों और अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। कोर्ट में चल रही कार्यवाही भी कुछ समय के लिए बाधित हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह दोनों गुटों को अलग-अलग किया। पुलिस ने महिलाओं को समझाइश दी और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पहले से पारिवारिक या मोहल्ले से जुड़ा पुराना विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से अदालत परिसर में भी तनाव बना हुआ था।

मारपीट का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खुलेआम कोर्ट परिसर में महिलाएं एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं, जबकि आसपास लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी दोनों पक्षों से लिखित शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। यदि किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन मिलता है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग कह रहे हैं कि न्यायालय जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की मारपीट से न केवल कानून-व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आम लोगों में भी भय का माहौल बनता है।

Related Articles

Back to top button