छत्तीसगढ़धमतरी

तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबकर मौत, गांव में पसरा मातम

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। तालाब में नहाने गई बच्चियों की पानी में डूबकर मौत हो गयी। घटना कुरूद थाना इलाके ग्राम अछोटी भाटापारा की बताई जा रही है. इधर दो बच्चियों की मौत से गाँव सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है। 

जानकारी के मुताबिक कुरूद के अछोटी निवासी शिवानी साहू उम्र 13 वर्ष और आस्था निर्मलकर उम्र 10 वर्ष गाँव के अछोटी भाटापारा तालाब में नहाने गयी हुई थी। वहीं नहाने के दौरान दोनों बच्चियां गहरे पानी चली गयी,और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। इधर दो बच्चियों की मौत से पूरे गाँव में शोक की लहर है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button