
बलरामपुर। जिले में हाथियों ने एक बार फिर जमकर उत्पात मचाया. ये हाथी घरों को तोड़कर घुस गए और अनाज भी चट कर गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. यह घटना जिले के रामचंद्रपुर वन परिक्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक दो हाथी शनिवार की रात अपने दल से बिछड़कर उचरुवा गांव में घुस गए. इस दौरान ये हाथा गांव में लोगों के घरों में घुसकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इन हाथियों ने दो घरों में जमकर तोड़फोड़ की. हाथियों के यहां पहुंचते ही लोगों दहशत फैल गई और लोग घर छोड़कर भागने लगे. हाथियों ने घरों को तोड़कर घर में रखे अनाज को भी चट कर दिया.