Chhattisgarh

Chhattisgarh में कोरोना संक्रमण की दर घटकर 0.19 प्रतिशत, 11 अगस्त को 6 जिलों में कोरोना का नया मामला नहीं

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 0.19 प्रतिशत हो गई है। विगत 11 अगस्त को प्रदेश भर में हुए 42 हजार 763 सैंपलों की जांच में 83 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.74 प्रतिशत तक है।

Chhattisgarh: पूर्व आईएएस अफसर जीएस मिश्रा भाजपा में शामिल, जेपी नड्डा की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन

(Chhattisgarh) प्रदेश के छह जिलों बालोद, बेमेतरा, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर और नारायणपुर में 11 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।

Raipur: धरसींवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और शाला टेकारी का नामकरण होगा शहीद योगेन्द्र शर्मा के नाम पर, मुख्यमंत्री की घोषणा

(Chhattisgarh) इस दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। राज्य में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 1557 है।

Related Articles

Back to top button