छत्तीसगढ़सूरजपुर

मौत के दो दिन बाद आखिर क्यों पुलिस ने कब्र खोदकर शव कों निकाला बाहर.. पढ़िए पूरी खबर

अंकित सोनी@सूरजपुर.जिले के दुर्गापुर में एक व्यक्ति के मौत के मामले में पुलिस द्वारा दो दिन बाद कब्र खोदकर शव का पोस्टमार्टम कराये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल बीते 8 दिसंबर को देवसाय पण्डो घटना के दिन साइकिल से बाहर गया हुआ था। जिसका शव घर के रास्ते में पड़ा मिला था। जिसके बाद गांव वालों द्वारा स्थानीय परंपरा के अनुसार शव को दफना दिया था, लेकिन मृतका की पत्नी के हत्या का संदेह व्यक्त किए जाने पर पुलिस ने दो दिन बाद तहसीलदार की उपस्थिति में कब्र खुदवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं पुलिस अनुसार डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृतक देवसाय पण्डो का मौत हृदयाघात से होने का उल्लेख किया है। फिलहाल अब पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button