दो दिवसीय “रामगढ़ महोत्सव“ का आयोजन, सांसद भी हुए शामिल

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के रामगढ़ में आषाढ महीने के प्रथम दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उदयपुर के रामगढ़ में स्थित विश्व की प्राचीनतम नाट्य शाला स्थल पर दो दिवसीय “रामगढ महोत्सव“ का आयोजन 22 एवं 23 जून 2024 को किया जा रहा है। दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार को सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणी महाराज के मुख्य अतिथि रहे। वहीं 23 जून को समापन समारोह की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे़ होंगी। इधर रामगढ़ महोत्सव के प्रथम दिवस पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों का वाचन किया गया। वहीं स्थानीय कवियों द्वारा कवि सम्मेलन में प्रस्तुतियां दी गई। इसके साथ ही शुभारंभ अवसर पर शास्त्रीय नृत्य गीत-संगीत के साथ महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ। इसी प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन 23 जून को विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन बच्चों,स्थानीय कलाकारों, बाह्य कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वहीं शास्त्रीय गीत-संगीत,नर्तक दल भी प्रस्तुति देंगे। इधर नवनिर्वाचित सरगुजा सांसद ने बताया कि रामगढ़ महोत्सव का 50 वर्ष पूरा हो गया है और आने वाले समय में भव्य आयोजन किस तरीके से किया जाए इस पर रणनीति के साथ चर्चा की जाएगी। जिससे कि पर्यटक इस और खींचे चले आ सके।

Exit mobile version