ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ की दो कोल खदानों को मिला 5 स्टार रेटिंग, एसईसीएल को बड़ी उपलब्धि

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की दो भूमिगत कोल खदानों को कोयला मंत्रालय द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है। यह सम्मान साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की बंगवार और खैरहा खदानों को उत्कृष्ट खनन कार्य, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी सुधारों के लिए मिला है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रदर्शन के आधार पर सोहागपुर क्षेत्र की बंगवार यूजी खदान ने 100 में से 95 अंक और खैरहा यूजी खदान ने 91 अंक प्राप्त किए हैं। इस रेटिंग के माध्यम से इन खदानों की पर्यावरणीय और तकनीकी गुणवत्ता की पुष्टि हुई है। यह दोनों खदानें सुरक्षित, टिकाऊ और जिम्मेदार खनन के उदाहरण हैं। इसके साथ ही ओपनकास्ट श्रेणी में एसईसीएल की दीपका, कुसमुंडा सहित पांच बड़ी खदानों को 4 स्टार रेटिंग मिली है। कुल मिलाकर एसईसीएल की 39 खदानों को 3 या उससे अधिक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

कोयला मंत्रालय ने स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरुआत देश में सुरक्षित, हरित और आधुनिक खनन को बढ़ावा देने के लिए की है। कोल कंट्रोलर ऑर्गनाइजेशन द्वारा सुरक्षा, श्रमिक हित, पर्यावरण प्रबंधन और तकनीकी नवाचार जैसे मापदंडों पर रेटिंग दी जाती है। एसईसीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने इसे कंपनी के लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि यह उपलब्धि टीम की मेहनत और गुणवत्ता के प्रति समर्पण का परिणाम है। भविष्य में और खदानों को 5 स्टार श्रेणी में लाने का प्रयास किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button