छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
दो घरों के बुझे चिराग, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

संजू गुप्ता@कवर्धा। तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गैंग बताया जा रहा है कि बच्चे नहाते वक्त गहराई में चले गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मामला दशरंगपुर चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। लेकिन देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोज शुरू की। रात भर खोजने के बाद बच्चों के कपड़े तालाब के किनारे मिले। जिसके बाद रात में ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की टीम और गोताखोर मौके पर पहुंचे और तालाब में खोजबीन शुरू की। जिसके बाद बच्चों का शव तालाब के अंदर मिला। दोनो बच्चों की पहचान रितेश साहू और दुर्जेंद्र चंद्राकर के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।