रायगढ़
Raigarh: पुलिस के हत्थे चढ़ा अफीम तस्कर, ट्रैवल बस के कंडक्टर के पास मिला दो बण्डल, आरोपी गिरफ्तार
नितिन@रायगढ़। एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर जूटमिल चौकी प्रभारी उत्तम साहू और उनकी टीम ने महिंद्रा ट्रैवल बस के कंडक्टर के पास से दो बण्डल में रखकर तस्करी की जा रही अफीम को जप्त किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना में संलिप्त आरोपी संगम शुक्ला के पास से पुलिस ने 750 ग्राम अफीम जिसका बाजार मूल्य 75 हजार रुपए है, जिसे जूट मिल पुलिस ने जप्त किया है।
घटना के विषय मे CSP योगेश पटेल ने विस्तार से बताते हुए कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पुछताछ जारी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी,रांची से रायपुर जा रही बस का ड्राइवर अपने साथ अफीम का बंडल ले जा रहा है। बस को जूट मिल पूलिस ने रोककर तलाशी ली। तब आरोपी चालक माल सहित पकड़ा गया। उससे पुछताछ जारी है। पूलिस उसे रिमांड में लेकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज रही है।