ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

एग रोल सेंटर चलाने वाले दो भाइयों का अपहरण, यूपी से आए किडनैपर्स पर शक

दुर्ग। भिलाई के कैंप-1 इलाके में गुरुवार को दो भाइयों के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। दोनों भाई मिलकर शुभम एग रोल सेंटर के नाम से दुकान चलाते थे। देर शाम चार अज्ञात युवक कार से पहुंचे और दोनों को जबरन उठाकर अपने साथ ले गए। यह पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अपहरण की वारदात सुभाष चौक के पास हुई। अपहृत युवकों की पहचान विष्णु साव और शुभम साव के रूप में हुई है। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किडनैपर्स यूपी पासिंग कार से आए थे। अचानक दुकान पर पहुंचे और कुछ ही मिनटों में दोनों भाइयों को कार में बैठाकर ले गए। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में हैं।

घटना की शिकायत मिलने के बाद छावनी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि किडनैपर्स यूपी से पहुंचे थे, हालांकि अपहरण का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

परिजनों का कहना है कि भाइयों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस का मानना है कि यह मामला या तो पैसों के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है या फिर किसी पुराने विवाद से। हालांकि अभी इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

देर रात तक पुलिस की टीमें संभावित मार्गों पर छापेमारी करती रहीं और पड़ोसी जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है। अपहृत भाइयों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं।

Related Articles

Back to top button