ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

खेत में दवा छिड़कते समय सगे भाइयों की करंट से मौत, गांव में शोक

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के आमगांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में धान की फसल में दवा छिड़कने गए दो सगे भाइयों की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सहसपुर लोहारा क्षेत्र से लगभग 5 किलोमीटर दूर हुई।

मृतकों की पहचान टीकम रजक (41 वर्ष) और सुरेंद्र रजक (37 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों पिता गया राम रजक के पुत्र और ग्राम आमगांव (थाना लोहारा) के निवासी थे। हादसे के समय दोनों भाई खेत में काम कर रहे थे, तभी खेत के पास लगे बिजली खंभे से तार टूटकर जमीन पर गिर गया।

काम करते समय दोनों भाई इस करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लोहारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मर्चुरी भेजकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय पर तार की मरम्मत होती तो यह जानलेवा हादसा टाला जा सकता था। हादसे ने क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर सुरक्षा उपायों में सुधार की अपील की है। प्रशासन ने भी राहत और मुआवजे के प्रावधानों का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सुरक्षा और किसानों की सुरक्षा के महत्व को उजागर कर दिया है।

Related Articles

Back to top button