छत्तीसगढ़बलरामपुर

चिटफंड के दो आरोपी गिरफ्तार, पहले भी तीन आरोपियों की हो चुकी है गिरफ़्तारी

आनंद मिश्रा@बलरामपुर।जिले के वाड्रफनगर बसंतपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी को जांजगीर चांपा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। मामले में तीन आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर बलरामपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को चिटफंड से संबंधित अपराधों के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आदेश दिया था। चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर में डायरेक्टर साईनिंग इंडिया रियल स्टेट व डेयरीज लिमिटेड कंपनी के फरारआरोपियों (कंपनी के डायरेक्टर) को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जगदल्ला थाना चांपा निवासी नेता भाई राठौर व मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, विदित हो की इनके तीन साथी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button