पंजाब का हेराईन रायपुर में बेचने घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। पंजाब का हेरोईन रायपुर में खपाने के इरादे से घूम रहे दो सप्लायरों को आमानाका पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों से हेराईन, तौल मशीन, मोबाइल, ट्रेलर वाहन पुलिस ने जब्त किया है। आरोपियों का नाम मंजीत सिंग और हरदीप कुमार बताया जा रहा है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस जल्द करेगी।

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ जानकारी सोमवार की शाम को मिली थी। मुखबिर ने बताया था, कि ट्रैफिक थाना से कुछ दूरी पर सर्विस रोड में ट्रेलर वाहन में बैठक आरोपी हेरोईन बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम पंजाब निवासी मंजीत सिंग और हरदीप सिंह ने बताया। पूछताछ में आरोपियों ने पंजाब के तारख से माल लाने और उसे रायपुर में खपाने की बात स्वीकारी है। आरोपी हेराईन किसको बेचने वाले थे? इससे पहले कितनी बार रायपुर आ चुके? इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।

आरोपियों की तलाशी के दौरान पुलिस अधिकारियों ने हेरोईन चिटटा 34.60 ग्राम, तौल मशीन, 2 मोबाइल, एक ट्रेलर वाहन क्रमाक सीजी.04 एच.एक्स 622 बरामद किया है। बरामद हेराईन की कीमत पुलिस द्वारा 3 लाख 46 हजार और कुल जब्त मशरूका की कीमत 18 लाख रुपए बताई जा रही है।

Exit mobile version