रायपुर के ब्लू वाटर में 10वीं के दो छात्र डूबे: क्लास बंक कर दोस्तों संग घूमने गए थे, SDRF और पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ब्लू वाटर पॉइंट में घूमने गए 10वीं कक्षा के दो छात्र नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र अपने सात अन्य दोस्तों के साथ स्कूल बंक कर घूमने आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, टाटीबंध स्थित छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल के 9 छात्रों का समूह शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे ब्लू वाटर घूमने गया था। सभी छात्र यूनिफॉर्म में ही स्कूल बंक करके वहां पहुंचे थे। इन छात्रों में मृदुल वंजारिया, जयेश साहू, आशुतोष पांडे, आदर्श शुक्ला, आयुष प्रताप सिंह, विरल राज सोनवाने, रमेश पुनिया, ऋषिराज, और प्रियेश गोस्वामी शामिल थे।
नहाने के दौरान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया अचानक गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दोस्तों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में SDRF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया।
शाम 6 बजे तक अंधेरा बढ़ने के कारण रेस्क्यू टीम को कोई सुराग नहीं मिल सका। SDRF ने बताया कि शनिवार सुबह 8 बजे से फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। दोनों छात्र 10वीं कक्षा में पढ़ते थे। जयेश रायगढ़ का रहने वाला था और रायपुर के कबीरनगर में अपने रिश्तेदारों के पास रह रहा था, जबकि मृदुल मूल रूप से बस्तर का निवासी था और हॉस्टल में रहता था।
 
				




